Hindi News

काका के साथ पूनम ढिल्लों ने दीं 6 फिल्में, एक्ट्रेस को याद है वो पल, जब राजेश खन्ना ने बुलाकर कहा-‘तुम्हारी…’

मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो ब्यूटी कॉन्टेस्ट ​जीतने के बाद फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनी हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon). सिर्फ 16 साल की उम्र में 1978 में मिस इंडिया (Youngest Miss India) का खिताब जीतने वाली पूनम ढिल्लों ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. पूनम की खूबसूरती ने पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. पूनम ने यूं तो बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास रहा है. पूनम आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए, उनके कॅरियर और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से उनकी मुलाकात पर बात करते हैं.

प्रेम चोपड़ा ने खोला राज, राजेश खन्ना के सेट पर आते ही होती थी 1 शख्स की पिटाई, ‘हाथी मेरे साथी’ से जुड़ा है किस्सा

पूनम का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ था. पूनम के पिता अमरिक सिंह एरोनॉटिक्स इं​जीनियर ​थे और उनकी मां का नाम गुरचरण कौर था. साल 1978 में पूनम ने मिस इंडिया का टाइटल जीता था और वे तब सिर्फ 16 साल की थीं. मिस इंडिया बनने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें नोटिस किया था और साल 1978 में ही उन्हें फिल्म ‘त्रिशुल’ के एक गाने में मौका दिया था. इसके बाद 1979 में फारुख शेख के अपोजिट फिल्म ‘नूरी’ में उन्हें लीड रोल दिया गया था. इसके बाद पूनम ने कई फिल्मों में काम कर अपनी प्रतिभा दिखाई.

8वीं में पढ़ने वाली पूनम को जब राजेश ने देखा…
पूनम ने सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ 6 फिल्में कीं. इनमें ‘रेड रोज’ (1980), ‘दर्द’ (1981),  ‘निशान’ (1983), ‘जमाना’ (1985), ‘आवाम’ (1987), ‘जय शिव शंकर’ (1990) शामिल हैं. इनमें से ‘रेड रोज’ को सिनेमाई दृष्टि से बेहतर बताया गया लेकिन यह बड़े पर्दे पर सफल नहीं हो सकी. इसके अलावा सभी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस किया. पूनम के लिए राजेश खन्ना के साथ काम करना बेहद खास रहा. वे काका से उस वक्त मिली थीं जब वे 8वीं में पढ़ती थीं. अपने एक इंटरव्यू में पूनम ने बताया था कि वे राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की एक फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं. तब वे 8वीं में पढ़ती थीं और स्कूल ड्रेस में थीं. तब सेट पर बैठे राजेश ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा ‘तुम्हारी आंखें बहुत अच्छी हैं.’

इस इंसीडेंट के बाद साल 1980 में पूनम को राजेश खन्ना के संग काम करने का मौका मिला था. फिल्म को लेकर वे काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने काका से कहा था कि मैं वही लड़की हूं जो आपको शूटिंग पर मिली थी, इस पर राजेश काफी खुश हुए थे.

Tags: Birthday special, Entertainment Special, Poonam Dhillon, Rajesh khanna


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button