रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से गुपचुप रचाई थी शादी, फिल्म के सेट पर हुई थी दोस्ती, इस खूबी पर हार गई थीं दिल
[ad_1]
मुंबई: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने सिंपल लुक के बावजूद बॉलीवुड पर राज किया. रानी के नाम सफल फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है. 21 मार्च 1978 में कोलकाता के एक बंगाली परिवार में पैदा हुईं रानी की सफलता पर किसी को रश्क हो सकता है. ‘राजा की आएगी बारात’ से मात्र 16 साल की उम्र में रानी ने फिल्मों में कदम रख दिया था. फिल्मों की सफलता के बाद रानी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को हमसफर बनाया. रानी-आदित्य की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम दिलचस्प नहीं है. चलिए रानी के बर्थडे पर बताते हैं आखिर आदित्य की किस खूबी पर रानी हार गईं अपना दिल.
कहते हैं कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की पहली मुलाकात ‘राजा की आएगी बारात’ के खत्म होने के बाद एक रेस्टोरेंट में मिले थे. जबकि रानी ने बताया था कि उनकी मुलाकात करण जौहर की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. सूत्रों की माने तो 2004 में यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वीर-जारा’ (Veer- Zaara) से दोस्ती शुरू हुई और 2012 में आई फिल्म ‘जब तक है जान’ तक आते-आते शादी करने का फैसला ले लिया.
रानी मुखर्जी एक सफल जिंदगी जी रही हैं. (फोटो साभार: YRF/Instagram)
रानी-आदित्य के अफेयर को लेकर खूब बनी सुर्खियां
आदित्य चोपड़ा ने पहली शादी अपने बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी की थी. करीब 9 साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद आदित्य ने पायल से तलाक ले लिया. कहते है कि जब रानी, आदित्य की जिंदगी में आई तो इनके आपसी रिश्ते खराब हो गए. रानी और आदित्य दोनों ही अपने निजी रिश्तों को काफी प्राइवेट रखते हैं. जब रानी के नाम की चर्चा आदित्य की फैमिली लाइफ डिस्टर्ब करने को लेकर होने लगी तो रानी ने चुप्पी तोड़ी और कहा था कि ‘मैंने आदित्य को डिवोर्स के बाद डेट करना शुरू किया था. तब वे मेरे प्रोड्यूसर भी नहीं थे और अपने प्रोड्यूसर को डेट करना मेरी पसंद नहीं’.
आदित्य ने डेट पर जाने से पहले रानी की फैमिली से ली परमिशन
रानी और आदित्य को जब ये एहसास हुआ कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया है तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. रानी ने बताया था कि ‘मुझे डेट पर ले जाने से पहले आदित्य ने मेरे पैरेंट्स से परमिशन ली थी’. रानी की फैमिली खुश थी और ऐसा ही रिएक्शन आदित्य की मम्मी का भी था. आदित्य की ये बात रानी के दिल को छू गई. रानी ने ये भी माना था कि बेहद शांत और कंपोज्ड आदित्य के साथ ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया है.
ये भी पढ़िए-फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
इटली में गुपचुप कर ली शादी
खैर कई साल डेटिंग के बाद आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की शादी 2014 में गुपचुप तरीके से इटली में शादी कर ली. खबरों के मुताबिक इनकी शादी में बेहद करीबी लोगों ने ही शिरकत की थी. हालांकि आज तक रानी-आदित्य की शादी की फोटो सामने नहीं आई है. रानी और आदित्य की एक बेटी आदिरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Chopra, Bollywood Birthday, Rani mukerji
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 03:30 IST
[ad_2]
Source link