AMAR UJALA

राजस्थान में सर्दी का कहर: चूरू में पारा पहुंचा -0.9 डिग्री, बर्फ जमी, कोहरे ने किया जीना मुहाल


हाइलाइट्स

चूरू में सर्दी ने किया लोगों का जीना दुश्वार
चूरू में फसलों पर गिरा पानी बर्फ में बदला
जयपुर समेत विभिन्न इलाको में छाई रही जबर्दस्त धुंध

चूरू. नए साल में सर्दी राजस्थान में कहर (Winter Havoc in Rajasthan) बरपाने लग गई है. इसके चलते चूरू में तापमापी पारा माइनस में पहुंच गया है और बर्फ जम (Snow Frozen) गई है. जबर्दस्त शीतलहर के कारण फसलों पर पाला जम गया है. वहीं टंकियों और बर्तनों में रखे पानी में भी बर्फ की परतें देखी गई हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को चूरू में पारा माइनस 0.9 दर्ज किया है. वहीं राजधानी जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में मंगलवार को सुबह जबर्दस्त धुंध रही. इसके कारण कई जगह तो दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई.

राजस्थान में इस समय सर्दी सबसे ज्यादा चूरू में सितम ढा रही है. शीतलहर के कारण पारा जमाव बिन्दू से नीचे आ गया है. फसलों पर ओस की बूंदें और बर्तनों में रखा पानी जमकर बर्फ बन गया है. चूरू मुख्यालय की शिव कॉलोनी में एक घर की पानी की टंकी के नीचे बर्फ की लटकन देखी गई. टंकी में बर्फ की ये लटकन धूप खिलने के बावजूद भी नजर आती रही. आसमान पूरी तरह साफ रहने और उत्तरी हवाओं के कारण पारा माइनस में चला गया है.

शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
चूरू में सर्दी का आलम यह है धूप के बावजूद हाथ-पांवों में गलन महसूस हो रही है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. मोटे ऊनी कपड़े पहनने के बावजूद सर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है. सर्दी के कहर के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 11 बजे तक तक भी बाजारों में चहल पहल नहीं है. मौसम विभाग ने अभी पारा और गिरने के आसार जताए हैं.

आपके शहर से (जयपुर)

फसलों पर पाळा पड़ने की संभावना बढ़ गई
रात को तापमान के जमाव बिंदु से नीचे पहुंचने के साथ जिले में फसलों पर पाळा पड़ने की संभावना बढ़ गई है. फसलों पर बर्फ जमने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. इलाके के किसानों का कहना है कि माइनस में तापमान सरसों की फसल के लिये नुकसानदायक है. सर्द हवाओं के सामने धूप बेअसर है. वहीं मौसम में नमी के कारण सर्दी सितम ढहा रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. बावजूद इसके ठिठुरन कम नहीं हो रही है.

Tags: Churu news, Foggy weather, IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Winter at peak


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button