AMAR UJALA

अर्टिगा पर ग्राहकों ने खूब बरसाया प्यार, दर्ज की रिकॉर्डतोड़ सेल, स्कॉर्पियो के भी छूट पसीने


हाइलाइट्स

मारुति अर्टिगा अगस्त नंबर 1 एमपीवी रही.
दूसरे नंबर पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो रही.
मारुति XL6 ने भी टॉप 10 में जगह बनाई.

नई दिल्ली. इंडिया में 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड है. इस सेगमेंट के लिए यहां के मार्केट में काफी बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है. हालांकि, बीते कुछ समय में इस 7 सीटर्स की डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि कई नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स ला रही हैं. फिलहाल काफी लंबे समय से इस सेगमेंट पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का कब्जा है. मारुति इस सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 सेल करती है. ये दोनों ही कारें इंडिया में खूब पसंद की जाती है.

खासतौर पर अर्टिगा को ग्राहकों का खूब प्यार कई सालों से मिल रहा है. इसके अलावा Kia Carens ने भी कुछ वक्त पहले इस सेगमेंट में एंट्री की है और अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे रही है. यहां हम आपको अगस्त में सेल हुई 7 सीटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी कार सेल्स चार्ट में किस नंबर पर रही.

यह भी पढ़ें : हुंडई की 6 एयरबैग वाली गाड़ी को मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जान बचाने में कितनी कारगर?

अगस्त में टॉप 7 सीटर्स
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा – 12,315 यूनिट्स
2. महिंद्रा स्कॉर्पियो – 9,898 यूनिट्स
3. महिंद्रा बोलेरो – 9,092 यूनिट्स
4. टोयोटा इनोवा – 8666 यूनिट्स
5. महिंद्रा XUV 700 – 6,512 यूनिट्स
6. किआ कारेंस – 4,359 यूनिट्स
7. मारुति एक्सएल 6 – 4,184 यूनिट्स
8. टोयोटा फॉर्च्युनर – 2,825 यूनिट्स
9. रेनो ट्राइबर – 1,821 यूनिट्स
10. हुंडई अल्कजार – 1,493 यूनिट्स

यह भी पढ़ें : हुंडई की इस कार ने मार्केट में ला दिया भूचाल, बन गई इंडिया की नंबर 1 एसयूवी, ग्रैंड विटारा भी पीछे छूटी

अर्टिगा ने मारी बाजी
अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही. इस एमपीवी की 12 से ज्यादा यूनिट्स पिछले महीने सेल हुई. इस 7 सीटर को टक्कर मिली महिद्रा की स्कॉर्पियो से. स्कॉर्पियो की 9,898 यूनिट्स पिछले महीने बिकी. यानी दोनों कारों के बीच में सेल अंतर लगभग ढाई हजार यूनिट्स का था. इससे आप अर्टिगा की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे नीचे रही हुंडई अल्कजार जिसकी सिर्फ 1,493 यूनिट्स सेल हुई. टॉप 10 कारों में मारुति की 2, महिंद्रा की 3, टोयोटा की 2, एक कार रेनो की और एक हुंडई की रही. आने वाले समय में कुछ नई सीटर्स मॉडल्स एक एंट्री इस सेगमेंट में होने वाली है जिससे कॉम्पटिशन तेज होने की उम्मीद है.

Tags: Auto sales, Car Bike News, Maruti Suzuki


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button