AMAR UJALA

New Year’s Eve: देश के इन 6 शहरों में न्‍यू ईयर ईव करें सेलिब्रेट, स्वैग से होगा नए साल का स्वागत


हाइलाइट्स

न्‍यू ईयर ईव पर बीच पार्टी का मजा लेना है तो आप गोवा का प्लान बना सकते हैं.
सुकून पसंद है तो गुलमर्ग की वादियां आपके लिए शानदार जगह हो सकती हैं.

New Year’s Eve Best Destinations: नया साल जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सेलिब्रेशन को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के प्‍लान बनने लगे हैं. कुछ लोग घर पर ही न्‍यू ईयर ईव सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग न्‍यू ईयर ईव के लिए नए डेस्टिनेशन की तलाश में हैं. जिन लोगों को घूमना फिरना पसंद है वे न्‍यू ईयर ईव के बहाने कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस की पड़ताल कर रहे हैं जहां पार्टी और मौज मस्‍ती का खास माहौल होता है. ये लोग इंटरनेट पर भी अपने पसंद के मुताबिक बेस्‍ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप न्‍यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने के लिए देश में किन जगहों पर जा सकते हैं और नए साल का स्‍वागत नए अंदाज में कर सकते हैं.

न्‍यू ईयर ईव के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशंस

गोवा- देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शुमार गोवा न्‍यू ईयर ईव का जश्न मनाने के लिए बेस्ट हो सकता है. यह राज्य नए साल पर शानदार जश्‍न के लिए जाना जाता है. समुद्र के किनारे रंगारंग कार्यक्रम और पार्टीज का मजा लेने के लिए आप अभी से ही यहां के होटल आदि की जानकारी लें तो बेहतर होगा.

गुलमर्ग- अगर आप शांत और बर्फ से ढकी वादियों के बीच न्‍यू ईयर ईव का जश्‍न मनाना चाहते हैं तो आप जम्‍मू कश्‍मीर के गुलमर्ग जरूर पहुंचें. ये जगह दिसम्‍बर और जनवरी में जन्‍नत से कम नहीं लगती है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों मे कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशंस, जरूर करें एक्सप्लोर

मनाली- अगर आप किसी फेमस टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं जहां आप बोनफायर का मजा ले सकें तो आप हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली शहर पहुंचें. यहां की ठिठुरन आपको अलग ताजगी देगी. यही नहीं, नए साल की शाम आप यहां के मॉल रोड को जरूर एक्‍सप्‍लोर करें. पार्टी एन्‍जॉय करने के लिए आप ओल्‍ड मनाली के पब में जा सकते  हैं.

ये भी पढ़ें: अजमेर की ट्रिप में इन मशहूर जगहों को करें एक्सप्लोरमिलेग शानदार अनुभव

ऊटी- ऊटी एक ऐसी जगह है जहां आप शांत शाम का भी मजा ले सकते हैं और तेज संगीत,मॉज मस्‍ती से भरी पार्टी का भी. दक्षिण भारत की ये जगह न्‍यू ईयर ईव के लिए बेस्‍ट डेस्टिनेशन कही जा सकती है.

उदयपुर- राजस्‍थान का उदयपुर. झीलों के इस शहर में आप रॉयल अंदाज में न्‍यू ईयर ईव को सेलिब्रेट कर सकती हैं. यहां कई ऐसे रिजॉर्ट और क्‍लब हैं जहां आप अपने परिवार दोस्‍तों के साथ मजे कर सकते  हैं.

दिल्‍ली- दिल्‍ली के हॉजखास, कनॉट प्‍लेस, ग्रेटर कैलाश आदि जगहों पर कई बेस्‍ट नाइट क्‍लब और पब्‍स हैं जहां आप न्‍यू ईयर ईव पार्टी का मजा ले सकते हैं. यहां आप एडवांस में भी बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा, कोलकाता, बेंगलुरु, मैकलॉजगंज, वायनाड(केरल) आदि जगहों पर भी आप न्‍यू ईयर इव का मजा ले सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Happy new year, Lifestyle, New Year Celebration, Travel


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button