AMAR UJALA

Ramiz Raja is no more…’ PCB चेयरमैन बनने से पहले ही नजम सेठी ने कर दिया बड़ा ऐलान

हाइलाइट्स

रमीजा राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है
नजम सेठी पहले भी संभाल चुके हैं बोर्ड की कमान

नई दिल्‍ली. रमीज राजा (Ramiz Raja) की जगह पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन बनाए गए नजम सेठी (Najam Sethi) ने कुर्सी पर बैठने से पहले ही बड़ा बयान दे दिया. सेठी का कहना है कि उनके चेयरमैन बनने से हजारों पाकिस्तानी क्रिकेटरों को फिर से रोजगार मिलेगा और क्रिकेट में अकाल खत्म हो जाएगा. 21 दिसंबर को पाकिस्‍तानी मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने नजम सेठी को पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने और रमीज राजा को हटाने की मंजूरी दे दी है.

नजम सेठी ने 22 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, रमीज राजा के नेतृत्व वाले पाकिस्तान क्रिकेट का अंत हो चुका है. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट को फ‍िर से जिंदा करने के लिए मैनेजमेंट कमेटी अथक प्रयास करेगी. हजारों क्रिकेटरों को फिर से रोजगार मिलेगा. क्रिकेट में अकाल खत्म हो जाएगा. पेशे से पत्रकार और बिजनेसमैन नजम सेठी तीसरी बार पीसीबी के चेयरमैन बनेंगे.

News18 Hindi

IPL 2023: ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के आइकॉन सचिन तेंदुलकर बेटी और पत्नी संग पहुंचे रेस्टोरेंट, देखें वीडियो

12 चौके, 10 छक्के, 22 गेंदों में ठोक दिए 108 रन…फ‍िर भी कप्‍तानी बचाना हुआ मुश्किल

नजम का है विवादों से पुराना नाता
नजम सेठी पाकिस्‍तान क्रिकेट को कैसे आगे बढ़ाएंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन, उनका विवादों से पुराना नाता है. 1999 में 8 मई की रात ढाई बजे पुलिस टीम ने घर पर धावा बोलकर नजम सेठी को बिस्‍तर से उठा लिया था. नजम की गिरफ्तारी अपने न्यूज पेपर के जरिए संदेहात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर की गई थी. 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने नजम सेठी को पीसीबी को हुए आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया था. पीसीबी के नए चेयरमैन पर एंटी नेशनल होने का आरोप भी लग चुका है. ऐसा तब हुआ था जब भारत में दी अपनी स्‍पीच में उन्होंने पाकिस्तान को ‘फेलिंग स्‍टेट’ कहा था. नजम सेठी की पत्‍नी उन पर डंडे और स्‍टील रॉड से पीटने का आरोप भी लगा चुकी है.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, PCB Chairman, Ramiz Raja


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button