Hindi News

गोबर ने किया मालामाल! घड़ी से लेकर चप्पल तक का हो रहा है निर्माण, भोजपुर के इस स्टार्टअप की खूब है धूम 

[ad_1]

गौरव सिंह/भोजपुर. गोबर अब सिर्फ गोबर नहीं रहा है. इसके प्रोडक्ट अब बाजारों में धूम मचा रहे हैं. दरअसल, देश भर में हुनर हार्ट के जरिए अपना खुद का बिजनेस खड़ा करने में इन दिनों महिला और पुरुष काफी तेजी से आगे कदम बढ़ा रहे हैं. जहां उन्हें काफी हदतक सफलता भी मिल रही है.

इसी तरह के हुनर और पक्के इरादों के बदौलत बिहार के आरा में गोवर्धन गो सेवा केन्द्र ट्रस्ट से जुड़ी सैकड़ों महिला और पुरुष भी गाय के गोबर से तैयार किए गए सजावट का सामान बनाकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. इसमें घर की सजावट से लेकर डेली प्रोडक्ट का सामान का निर्माण हो रहा है. इसकी डिमांड भी काफी है.

हस्तकला के माध्यम से गाय के गोबर का शानदार उपयोग
इस बड़े स्टार्टअप के जरिए उनकी अब अच्छी खासी कमाई भी हो रही हैं. दरअसल गोवर्धन गो सेवा केन्द्र से जुड़ी महिलाएं हस्तकला के माध्यम से गाय की गोबर से मोबाइल स्टैंड, घड़ी, झुमर, पेन स्टैंड, नेम प्लेट, चाभी रिंग और बच्चों के खेलने वाले खिलौनों के साथ-साथ कई ऐसे आकर्षक चीजें तैयार कर रही है. जिसकी बाजार में काफी डिमांड हो रही है. गोबर से बने हैंड मेड क्राफ्ट की डिमांड ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ साथ बाजार की दुकानों में भी खुब बिक रही है.

महिलाओं को मिला रोजगार
वहीं गाय की गोबर से सजावट का सामान तैयार करने वाली इन महिलाओं से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वो पहले घरेलू कामकाज कर व्यर्थ समय बिता रही थी. लेकिन अब उन्हें एक नया रोजगार मिल गया है. जिसके बदौलत वो अब इससे अच्छी कमाई कर अपनी घर गृहस्ती भी संभाल रही है.

ऐसे होता है इस्तेमाल
इन महिलाओं से ये जानने की कोशिश की गई कि वो गोबर से कैसे घरेलू सजावट का सामान तैयार कर रही हैं तो उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में गाय का गोबर नालियों में पहले ऐसे ही बहा दिया जाता था. लेकिन हम लोग अब गोबर को इस्तेमाल कर इससे घर की आकर्षक सजावट की सामान बना रहे हैं. गाय के गोबर को वे सबसे पहले आटे की तरह गूंथ कर उसे सुखाती है और फिर उसे मशीन के जरिए प्रेस कर हार्ड मटेरियल बनाती है और फिर उसे सांचे में ढाल कर बढ़िया से रंग बिरंगी पेंट कर घर की शोभा बढ़ाने वाली सजावट का सामान बना रहीं हैं.

सजावट से ले कर डेली प्रयोग का बन रहा समान
इनमें कई ऐसी भी चीजें हैं जो डेली इस्तेमाल करने लायक भी है.जबकि इस संस्था को चलाने वाली महिला ने बताया कि हिंदू धर्म में गाय के गोबर का महत्व काफी विशेष है.हमारी संस्था ने गाय के गोबर की महत्वत्ता को देखते हुए समाजिक जीवन में इसका सदुपयोग कर कई लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया और इसमें काफी हदतक हम लोगों को सफलता भी मिल रही है.इस काम में महिला और पुरुषों की भागीदारी बराबर की है.

ऑफ मार्केट से ले कर ऑनलाइन मार्केट तक हो रहा डिमांड
इन लोगों के द्वारा जो गाय के गोबर से सामान तैयार की जा रही है. उसका ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ-साथ स्थानीय बाजार की दुकानों में भी काफी मांग है. हालांकि मांग के अनुरूप हैंड्स की अभी से अभी प्रोडक्शन उतना नहीं हो पा रहा है. जिसे पूरा करने की कोशिश लागातार की जा रही है. जबकि उन्होंने कहा कि गाय की गोबर से एक दिन में करीब 500 सजावट के प्रोडक्ट तैयार हो रहें हैं. जिनकी बाजार में अलग-अलग कीमत है.

वहीं संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि जो गाय का गोबर पहले रुपए किलों के भाव से लोग नहीं खरीदते थे, लेकिन अब हम लोग उसी गोबर से 50 रुपए किलों के भाव से समान तैयार कर बाजार में बेच रहे हैं. इसको बनाने वाले प्रति व्यक्ति की मासिक आय भी अच्छी खासी हो गई है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News in hindi, Startup Idea

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button