Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होने जा रहा कायाकल्प, ट्रेन यात्रियों को होगा अलग एहसास
[ad_1]
रिपोर्ट- शिवम सिंह
भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन का अब कायाकल्प होने जा रहा है. इसके लिए प्लान पूरी तरह तैयार है. मालदा डिविजन के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए डीआरएम विकास चौबे के निर्देश पर हरित पर्यावरण पहल शुरू किया गया है. जिसमें भागलपुर रेलवे स्टेशन को खूबसूरत दिखने के लिए करीब 5000 पौधे लगाए जाएंगे. इसके तहत स्टेशन के गुड्स गार्ड एरिया सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा के पास जो खाली जमीन है, वहां पर ये पौधे लगाएंगे.
धूल कम करने के लिए वाटर मिक्स रिफ्लेक्शन लगेगा
साथ ही वॉटर रीसाइकलिंग प्लांट प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्टेशन परिसर परिसर में धूल कम करने के लिए वाटर मिक्स रिफ्लेक्शन लगेगा. ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अच्छे वातावरण के साथ स्वच्छता का एहसास हो.
बता दें कि इससे पहले भागलपुर स्टेशन को 2022 के सितंबर माह में पर्यावरण जल और ऊर्जा संरक्षण संरक्षण के लिए बेहतरीन काम करने के लिए ग्रीन रेलवे स्टेशन के तहत सिल्वर रेटिंग दी गई थी.
भागलपुर जंक्शन को सब अर्बन ग्रेड ए का दर्जा मिला
इसके अलावा भागलपुर जंक्शन को सब अर्बन ग्रेड ए का दर्जा मिला है. मालदा डिवीजन के द्वारा जल्द प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा.
इससे पूर्व मालदा स्टेशन में यह प्लांट लगाया जा चुका है. वही मालदा स्टेशन के तर्ज पर यही जल्द भागलपुर यार्ड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा. इसके तहत स्टेशन वार्ड सर्कुलेटिंग एरिया में मिलने वाले सभी कचरे को पुनर्चक्रण कर उसे आय का साधन बनाया जाएगा. मालदा डिविजन के पिया रोड रूपा मंडल ने बताया कि भागलपुर स्टेशन को ग्रीन जोन में डेवलपमेंट करने की बात हो रही है, इसलिए जल्द से जल्द इसका काम शुरू किया गया है.अप्रैल तक भागलपुर यार्ड में रीसाइकलिंग प्लांट भी लग जाएगा.
[ad_2]
Source link