AMAR UJALA

सुरक्षित रूप से डेटा को स्टोर करने के लिए खरीदें ये 3 सबसे बेहतरीन External SSD कार्ड


हाइलाइट्स

सैमसंग T5 500GB एक्सटर्नल एसएसडी की कीमत अमेजन पर 7999 रुपये है.
सैनडिस्क एक्सट्रीम 500GB की कीमत 5 साल की वारंटी के साथ 7708 रुपये है.
Western Digital 1TB को खरीदने के लिए कम से कम 10208 रुपये खर्च करने होंगे.

मार्केट में बहुत सारे एक्सटर्नल SSD उपलब्ध हैं. लोग इसे खरीदते समय कई बार यह तय नहीं कर पाते हैं कि इनमें कौन सबसे बेहतर है. दरअसल कीमत और फीचर्स एक की तरह होने के कारण लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ जो लोग लोकल एक्सटर्नल एसएसडी खरीद लेते हैं उन्हें आगे चलकर डेटा की सुरक्षा को लेकर दिक्कतें आ सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार तो वारंटी खत्म होने के साथ ही इसमें खराबी आने के समस्याएं शुरू हो जाती है.

ऐसी स्थिति में आप इन 3 एक्सटर्नल एसएसडी में से किसी एक को खरीद सकते हैं. यह तीन अलग-अलग मशहूर कंपनियों की है. इसके अलावा कीमत और फीचर्स की वजह से भी यह एक दूसरे को टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ और अमेजन जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस के बिल को आसानी से करें कम, फॉलो करें ये स्टेप्स

सैमसंग T5 500GB
सैमसंग कंपनी की पोर्टेबल SSD को अमेज़न पर अभी तक लाखों लोग खरीद चुके हैं. इसकी स्पीड भी कीमत के अनुसार अच्छी खासी मिल जाती है. 540MB/s रीडिंग स्पीड होने के कारण बहुत जल्दी डेटा को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें यूएसबी 3.1 पोर्ट दिया गया है. पतला प्रेम होने के बावजूद भी ये शॉक रेजिस्टेंस है.

2 मीटर की दूरी से गिरने पर भी इसमें एक भी खरोच देखने को नहीं मिलती है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से इसमें पासवर्ड और इंक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिल जाती है. इसे एंड्रॉयड आईओएस और मैक के साथ ही विंडो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 7999 रुपये है.

सैनडिस्क एक्सट्रीम 500GB
सैनडिस्क एक्सट्रीम 500GB को शानदार लुक और डिजाइन के साथ ही 5 साल की वारंटी पर इसे मात्र 7708 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ड्रॉप प्रोटेक्शन, शोकप्रूफ IP55 रेटिंग वॉटर रेजिस्टेंस है. इसकी रीडिंग स्पीड 1000MB/s की है. इसके अलावा राइटिंग स्पीड भी अच्छी खासी मिल जाती है.

डेटा की अधिक सुरक्षा के लिए इसमें इंक्रिप्शन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. अभी तक इसे अमेज़न पर लाखों लोग खरीद चुके हैं. कीमत और फीचर्स के अलावा ये काफी पोर्टेबल है.

यह भी पढ़ें: सट्टेबाजी विज्ञापन को लेकर सख्त हुई सरकार, गूगल से Betting Ads हटाने को कहा

Western Digital 1TB
अगर आपको अधिक स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए वेस्टर्न डिजिटल 1TB ले सकते हैं. इसमें डेटा की सुरक्षा के लिए पासवर्ड लगाने की सुविधा मिलती है. इसे रखने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है यह काफी पोर्टेबल है, बैग के साइड में भी इसे रख सकते हैं.

वहीं अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे एंड्रॉयड, आईओएस, मैक और विंडोज डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी राइटिंग स्पीड 1,000MB/s और रीडिंग 1,050MB/s है. सी केबल के साथ भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 10208 रुपये है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button