AMAR UJALA

China Corona Outbreak: ओमिक्रॉन का ये सब-वेरिएंट है बहुत खतरनाक, इम्यून सिस्टम को दे रहा है चकमा


हाइलाइट्स

ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BF.7 चीन में कहर बरपा रहा है.
ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BF.7 इम्यून सिस्टम को चकमा दे सकता है.
बीजिंग में 70 फीसदी लोग संक्रमित हैं.

बीजिंग. चीन में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पूरे चीन में कहर बरपाया हुआ है. चीन में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) का सब-वेरिएंट BF.7 से हजारों लोग मर रहे हैं. ये वेरिएंट कोरोना वेरिएंट BA.5.2.1.7 से म्यूटेट होकर बना है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का यह वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अन्य सब वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक हैं और लोगों के बीच तेजी से फैलता है.

बीजिंग में 70 फीसदी आबादी कोरोना के चपेट में
बीजिंग के Xiaotangshan अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट Li Tongzeng ने ग्लोबल टाइम्स के साथ बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि ओमिक्रॉन (Omicron) का BF.7 वेरिएंट संक्रमित लोगों के इम्यून सिस्टम को धोखा देने के नजरिये से भी ज्यादा खतरनाक है, जिसको मेडिकल टर्म में इम्यून इस्केप कैपिबिलिटी (Immune escape capibility) कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में 70 फीसदी आबादी कोरोना के चपेट में आ चुकी है. लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं.

ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट इम्युन सिस्टम को दे सकता है चकमा
Li Tongzeng ने बताया कि ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट से संक्रमित लोग औसतन 10 से 18.6 दूसरे लोगों में संक्रमण फैला सकते हैं. इस वेरिएंट से संक्रमित अधिकांश लोगों में कोई लक्षण भी नजर नहीं आ सकता. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही सब-वेरिएंट्स वैक्सीन और नैचुरल तरीके से बनी इम्युनिटी सिस्टम को भी चकमा दे सकते हैं.

कोरोना से 20 लाख लोगों की हो सकती है मौत
वहीं हेल्थ विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में कोरोना से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है. चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिखाया गया है कि बीजिंग और कुछ अन्य शहरों में क्लीनिक में मरीजों की भीड़ है और फुटपाथ तक मरीजों की कतार लगी हुई हैं. लोग कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से कोई भी बच नहीं पा रहा है. चाहे वे चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी हों, बीजिंग स्थित राजनयिक हों या पत्रकार.

Tags: China, Coronavirus, Omicron


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button