AMAR UJALA

Bank Holiday in 2023: नए साल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, नेशनल हॉलीडे के अलावा और कौनसी छुट्टियां


हाइलाइट्स

देश में केवल 3 ही नेशनल हॉलीडे होते हैं.
दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
अधिकांश बैंक हॉलीडे राज्य स्तर के होते हैं.

नई दिल्ली. देश में बैंकों की इस साल कई दिन छुट्टियां पड़ेंगी. बैंकों की छुट्टियां इस पर भी निर्भर करती हैं कि उसकी शाखा किस राज्य में है. कुछ छुट्टियां केवल राज्यवार ही होती हैं जबकि कुछ राष्ट्रीय स्तर की होती हैं. आधिकारिक तौर पर केवल 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही नेशनल हॉलीडे माना जाता है. इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा होली, दिवाली, रक्षा बंधन आदि पर देश के अधिकांश भागों में बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा गुड फ्राइडे, नानक जयंती, ईद और क्रिसमस पर भई अधिकतर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक हॉलीडे होता है.

भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं. साथ ही हर रविवार को भी बैंकों की छुट्टी होती है. अगर किसी हफ्ते में 5 शनिवार है तो पांचवें शनिवार को बैंक खुलेंगे. 12 महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में कई बैंक हॉलीडे होते हैं. हम आपको हर महीने की शुरुआत में उस महीने के बैंक हॉलीडे के बारे में बताते रहेंगे. इस लेख में आपको जनवरी में बैंक हॉलीडे की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- साल बदला, नियम भी बदले, समझ लें बैंक लॉकर से क्रेडिट कार्ड तक जुड़े ये नये रूल्स, पूरे साल फायदे में रहोगे

जनवरी में बैंकों की छुट्टियां
1 जनवरी को यानी आज नववर्ष और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
2 तारीख को आइजॉल में नववर्ष की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
3 जनवरी को इंफाल में बैंक इमोइनू इराप्ता के कारण बंद होंगे.
4 जनवरी को फिर से इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
8 जनवरी को रविवार के दिन बैंकों की छुट्टी.
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कोलकाता में बैंक बंद.
14 जनवरी को दूसरा शनिवार.
15 जनवरी को रविवार.
16 जनवरी को चेन्नई में बैंक थिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.
17 जनवरी को उझुवार थिरुनाल पर चेन्नई में बैंक बंद.
22 जनवरी को रविवार.
23 जनवरी को कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर बैंक बंद.
26 जनवरी को देशभर में बैंक बंद
28 जनवरी चौथा शनिवार.
29 जनवरी रविवार.

देखा जाए तो अगले महीने देश भर में बैंक केवल 6 दिन बंद रहेंगे. इनमें से 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार की हैं, जबकि एक नेशनल हॉलीडे के दिन है. बाकी सभी छुट्टियां राज्य स्तरीय हैं. यानी उनका देश भर के बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं होगा.

Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Business news, Business news in hindi


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button