AMAR UJALA

Mahasamund News: स्विमिंग पूल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इतनी फीस देकर आप भी उठाएं लुत्फ

[ad_1]

रामकुमार नायक/महासमुंद. शहरवासियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है. जिले के इकलौते सरकारी स्विमिंग पूल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. वन विभाग के मैदान में नवनिर्मित स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और आम जनता के लिए खोला गया है. फिलहाल चंद लोगों की ओर से ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है. पिछले वर्ष इस स्विमिंग पूल की शुरुआत हुई थी. तकनीकी कारणों से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी, जिसके बाद काम ठंडे बस्ते में चल रहा था.

सरकारी स्विमिंग पूल की शुरुआत होने पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चन्द्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पंजीयन कराया है. जिले के इस स्विमिंग पूल में तीन पुरुष कोच के साथ एक महिला कोच भी है. बच्चों के लिए कोचिंग की भी सुविधा है. महिलाओं के लिए अलग समय निर्धारित किया गया है.

स्विमिंग पूल पर कोच भी रहेंगे
महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि तैराकी प्रतिभागियों के लिए यह स्विमिंग पूल मील का पत्थर साबित होगा. जिले में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के तैराक है, जो अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण लेने जाते हैं. इस स्विमिंग पूल के खुल जाने से यहां वो प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने कहा कि पब्लिक के लिए पूल खुल जाने से सभी कोच यहां मौजूद रहेंगे. स्विमिंग सीखने वालों को वे स्विमिंग के टिप्स देंगे. कलेक्टर ने स्विमिंग पूलों में बैक्टीरिया व कीट के प्रसार को रोकने के लिए रासायनिक कीटाणुनाशकों जैसे कि क्लोरीन, ब्रोमिन या खनिज सैनिटाइजर और अतिरिक्त फिल्टरों आदि का उपयोग के निर्देश दिए हैं.

स्विमिंग पूल की टाइमिंग
स्विमिंग पूल सुबह 6:00 बजे से 9: 45 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से 7:45 बजे तक खुला रहेगा. सुबह 9:00 बजे से 9:45 का समय महिलाओं के लिए रहेगा. शाम 6:00 बजे से 7:45 तक उन्नत प्रशिक्षु मौजूद रहेंगे. वहीं प्रत्येक सोमवार को स्विमिंग पूल बंद रहेगा. खेल विभाग के पास स्विमिंग कोच मौजूद हैं. सभी की ड्यूटी स्विमिंग पूल में लगाई गई है. इनमें एक महिला कोच भी है.

इतनी रहेगी फीस
आम जनता के लिए 30 रुपये के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 1200 रुपये मासिक फीस लगेगी. वहीं कोई व्यक्ति पूरे सीजन का रजिस्ट्रेशन कराता है तो उससे 10,000 रुपये लिए जाएंगे. वहीं खिलाड़ी तैराक राज्य/राष्ट्रीय स्तर एवं वन प्रशिक्षु से मासिक शुल्क 700 और वार्षिक शुल्क 6000 रुपये लिया जाएगा. अतिथि शुल्क 100 रखा गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News, Sports news

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button