AMAR UJALA

पाकिस्तान के लिए मुसीबत बना तालिबान, 30 आतंकियों ने तोड़ी जेल; थाने पर किया कब्जा


हाइलाइट्स

पाकिस्तान के सिर का दर्द बना आतंकी संगठन
पूछताछ कर रही थी पुलिस तो कर दिया हमला
आतंकियों ने छीन लीं बंदूकें, मचाई अफरा-तफरी

इस्लामाबाद. तालिबान लगातार पाकिस्तान के लिए सिर का दर्द बनता जा रहा है. अब उसने पाकिस्तान की पूरी की पूरी जेल तोड़कर थाने पर ही कब्जा कर लिया है. आतंकियों ने थाने के अफसरों को भी बंधक बना लिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के आतंकियों ने अंजाम दिया है.

घटना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तहरीक-ए-तालिबान, अफगान तालिबान से अलग हो चुका नया आतंकी संगठन है. उन्होंने अधिकारियों को बंधक बनाने के बाद सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं, लेकिन उन पर कोई सहमति नहीं बन सकी है. इसलिए अभी भी पाकिस्तान के 8 अफसर टीटीपी के बंधक बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिन 30 लोगों को पाकिस्तान ने पकड़ा, उन पर आतंक फैलाने का आरोप था. अब जेल तोड़ने के बाद यह आतंकी बिना किसी परेशानी के अफगानिस्तान जाना चाहते हैं.

आतंकियों ने सरकार से रखी यह मांग
उन्होंने सरकार से कहा है कि वहां जाने के लिए उनका रास्ता साफ कर दे. बता दें, यह घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हुई है. इस जगह को बानू कहा जाता है. पहले यह पूरा इलाका उजड़ा और एक कबीला हुआ करता था. सूत्र बताते हैं कि जब आतंकियों को पकड़ा गया तब माहौल पूरी तरह ठीक था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी. लेकिन, इस बीच आतंकियों ने अचानक पुलिसवालों पर हमला किया और उनकी बंदूकें छीन लीं. उसके बाद उन्होंने वहां अफरा-तफरी मचा दी और अफसरों को बंधक बना लिया.

सरकार-आतंकियों के बीच नहीं बनी सहमति
इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि सरकार और आतंकियों के बीच सहमति नहीं बन सकती है और फिलहाल कुछ अफसर अभी भी आतंकियों के पास बंधक हैं. अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों का कहना है कि वह बंधक अफसरों के साथ जमीन या हवाई रास्ते से अफगानिस्ता जाएंगे और वहां दोनों देशों के सीमा के पास इन बंधकों को छोड़ देंगे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने अधिकारियों को छुड़ाने के लिए अफगानिस्तान सरकार से मदद मांगी है.

वीडियो ने भी मचाया बवाल
इस बीच एक और वाकया हो गया. पाकिस्तान के अफसरों के बंधक होने का वीडियो किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया. अब वह वायरल हो रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि यह उसके अफसरों का ही वीडियो है. इसमें आतंकी पुलिस से छीनी बंदूकों से लैस हैं. वह बार-बार बंधकों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

Tags: Afghanistan, Pakistan news, Taliban


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button