20 सेकेंड में लीजिए अपनी नज़रों का टेस्ट, क्रिसमस से जुड़ी 7 चीज़ों को ढूंढने का है चैलेंज!

Spot 7 Objects in the Puzzle : सोशल मीडिया पर हर दिन ऑप्टिकल एल्यूजन (Spot The Object In Picture) की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. दरअसल ये तस्वीरें आपकी दिमागी कसरत के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. इंटरनेट पर न जाने कितनी ही पहेलियां हर हफ्ते इंटरनेट यूज़र्स को अपना दिमाग खपाने पर मजबूर कर देती है. इस वक्त वायरल हो रही एक तस्वीर में चैलेंज दिया गया है -एक नहीं, 7 ऑब्जेक्ट्स को ढूंढ निकालने का.
इस बार जो ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) हम आपके लिए लाए हैं, वो क्रिसमस और सेंटा से जुड़ी हुई है. क्रिसमस के थीम वाली इस तस्वीर में आपको 7 ऐसी चीज़ें ढूंढनी हैं, जो त्यौहार के दौरान काम आती हैं. ये चैलेंज (Spot 7 Christmas Items in This Picture) आपको 20 सेकेंड के अंदर पूरा करके दिखाना है. अगर आपने ये चैलेंज पूरा कर लिया तो आपका आईक्यू लेवल टॉप लोगों में माना जाएगा.
20 सकेंड के अंदर ढूंढनी हैं 7 चीज़ें!
आपने चीज़ें ढूंढने वाली पज़ल्स ज़रूर सॉल्व की होंगी. इस वक्त को पहेली दिमाग और आंखों को सता रही है, वो कोई रंगीन तस्वीर या फिर फोटोग्राफर का कमाल नहीं है, बल्कि सफेद-लाल रंग के थीम में बनी तस्वीर है. सेंटा क्लॉज़ की ढेर सारी तस्वीरों के बीच में 7 ऐसे आइटम्स ढूंढ निकालने हैं, जो क्रिसमस के त्यौहार में उपयोग किए जाते हैं. इस काम को करने के लिए हम आपको 20 सेकेंड का वक्त दे रहे हैं, जिसमें ये चैलेंज आपको पूरा करना है. तो फिर देर कैसी, काम पर लगा दीजिए अपनी तेज़ नज़रों को.

इस तस्वीर में आपको 7 ऐसी चीज़ें ढूंढनी हैं, जो त्यौहार के दौरान काम आती हैं. (Credit-: Dundolf.com)
क्या आपको मिल गईं सारी चीज़ें?
इस तस्वीर को हंगेरियन आर्टिस्ट Dundolf ने बनाया है, जो ऐसी उलझाऊ तस्वीरों के लिए खासे मशहूर हैं. आपके लिए हम हिंट ये दे रहे हैं कि जो चीज़ें तस्वीर में छिपी हैं, उनके नाम बचा रहे हैं – घंटी, ग्रम्पी सेंटा, मिसेज़ क्लॉज़, पोलर बियर, सेब, स्नोमैन और एक बौना.

आप इसका जवाब तस्वीर में देख सकते हैं. (Credit-: Dundolf.com)
अगर अब भी आपको ये चीज़ें तस्वीर में नहीं मिल पाई हैं, तो आप इसका जवाब तस्वीर में देख सकते हैं. वैसे थोड़ा ज्यादा टाइम लेकर भी अगर आप इसे ढूंढ पाए हैं, तो भी ठीक है क्योंकि ये काम आसान नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 14:41 IST
Source link