AMAR UJALA

महिला कोच छेड़छाड़ केसः खेलमंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ पुलिस का समन, घर के बाहर बैरिकेडिंग, गाड़ियां हटाईं

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर गिरफ्तारी (Arrest) की तलवार लटकने लगी है. बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें समन दिया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन के एसएचओ (Chandigarh Police SHO) संदीप सिंह के चंडीगढ़ निवास पर पहुंचे और उन्हें समन दिया है.

जानकारी के अनुसार संदीप सिंह के घर पर समन रिसीव किए गए हैं. हालांकि, संदीप के घर से निकलने के बाद जब मीडिया ने एसएचओ मनिंदर सिंह से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने चुपी साध ली. बता दें कि हरियाणा की जूनियर महिला कोच छेड़छाड़ (Women Coach Molestation case) मामले में चंडीगढ़ पुलिस में मामला दर्ज किया है और पुलिस पहली बार खेलमंत्री संदीप सिंह के घर पहुंची है. चंडीगढ़ पुलिस के एसएचओ संदीप सिंह के घर पर करीब 5 मिनट रहने के बाद अपनी टीम के साथ वापस लौट गए. दूसरी ओर, इस मामले में पीड़ित कोच बुधवार को 164 के तहत जिला कोर्ट में अपने बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवा रही हैं.

खेलमंत्री छेड़छाड़ केसः महिला कोच बोली-सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां, समर्थन में उतरी खाप

जाने के बाद फिर पहुंची पुलिस
एक बार चंडीगढ़ पुलिस संदीप सिंह के आवास से चली गई थी, लेकिन दोबारा चंडीगढ़ पुलिस ने उनके घर पर दस्तक दी है. संदीप सिंह के घर के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाई गई है और साथ ही घर के आगे से सारी गाड़ियां पुलिस ने हटवाई हैं. एसएचओ मनिंदर सिंह अपनी टीम के साथ दोबारा पहुंचे हैं. बता दें कि आरोपों के बाद संदीप सिंह ने अपना विभाग सीएम को सौंपा है. हालांकि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. महिला कोच ने मामले में हरियाणा सरकार पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि उन्हें मामले में एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.
” isDesktop=”true” id=”5159199″ >

क्या है मामला
हरियाणा की जूनियर महिला कोच ने खेलमंत्री संदीप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ में खेलमंत्री के आवास में उसके साथ छेड़छाड़ की गई. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 26 थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया है. महिला कोच मामले को लेकर गृहमंत्री से मुलाकात कर चुकी है. हालांकि, अब तक मामले में आरोपी संदीप सिंह की गिरफ्तार नहीं हुई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Tags: Chandigarh Police, Haryana BJP, Haryana CM, Haryana Government, Hockey, Hockey India

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button